24 Nov 2006

पूर्णविराम और स्पेस

पूर्णविराम(।) या दण्ड वाक्यान्त का प्रतीक है। पूर्णविराम के पहले कभी स्पेस (space=खाली स्थान) टाइप नहीं करना चाहिए। क्योंकि जहाँ पंक्ति के अन्त में किसी शब्द के बाद स्पेस और फिर पूर्णविराम आता है तो अक्सर वह शब्द पंक्ति के अन्त में और पूर्णविराम अगली पंक्ति के प्रथम शब्द के रूप में प्रकट होता है, जो गलत है। पूर्णविराम के पहले उपयुक्त स्पेस इस चिह्न की फोंट डिजाइनिंग में ही अन्तर्निहित होता है। पूर्णविराम के बाद एक स्पेस (खाली स्थान) अवश्य छोड़ना चाहिए।

इसी प्रकार अर्द्धविराम (,) अल्पविराम (;) प्रश्नवाचक चिह्न (?) छन्दविराम या पैरा-विराम या डबल दण्ड (॥) संक्षेपक चिह्न abbreviation mark (॰) दशमल्लव चिह्न (.) विस्मयबोधक चिह्न (!) आदि चिह्नों के पहले भी कदापि स्पेस (खाली स्थान) नहीं छोड़ना चाहिए। इनके बाद एक स्पेस (एक अक्षर का खाली स्थान) टाइप करना आवश्यक है। किन्तु दशमल्लव चिह्न के पहले या बाद में कहीं भी स्पेस टाइप नहीं करना चाहिए, अन्यथा एक संख्या टूट कर दो संख्याओं में बदल जाएगी।

2 comments:

ePandit said...

अरे वाह आपने तो मेरी पुरानी समस्या हल कर दी। दरअसल मैं वर्तनी आदि के मामले में बहुत शुद्धतावादी हूँ। कई दिनों से उपतोक्त प्रश्नों के उत्तर ढूंढ रहा था। खासकर पूर्णविराम से पहले स्पेस आना चाहिए या नहीं।

कृपया यह भी बताएं कि Sign of Exclamation (!) तथा प्रश्नचिन्ह (?) से पहले स्पेस आना चाहिए या नहीं।

हरिराम said...

किसी भी punctuation sign {Exclamation (!) तथा प्रश्नचिन्ह (?)भी} से पहले कदापि स्पेस टाइप नहीं करना चाहिए। -- हरिराम